Saturday 22 April 2017

सेहत के पाँच तत्व : अर्थ डे (22 अप्रैल ) ------ शमीम खान

स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं ) 
अर्थ डे (22 अप्रैल ) :





भगवान =भ (भूमि-ज़मीन  )+ग (गगन-आकाश )+व (वायु-हवा )+I(अनल-अग्नि)+न (जल-पानी)
चूंकि ये तत्व खुद ही बने हैं इसलिए ये ही खुदा हैं। 

इनका कार्य G(जेनरेट )+O(आपरेट )+D(डेसट्राय) है अतः यही GOD हैं। 
 मिट्टी  अर्थात ज़मीन अथवा भूमि ,गगन अर्थात आकाश , वायु अर्थात हवा,अनल अर्थात अग्नि,और नीर अर्थात जल या पानी  का जो स्वस्थ्य हेतु सुश्री शमीम खान ने बताए हैं  वस्तुतः उनके अनुसार आचरण करना ही वास्तविक धर्म है। लेकिन मजहबी दूकानदारों और इनके ठेकेदार एथीस्ट्स ने जनता को उलझा रखा है तथा व्यापारियों / उद्योगपतियों के हितार्थ गलत व्याख्याएँ पेश कर राखी हैं। जिस कारण जनता भटक कर शोषण व उत्पीड़न का शिकार होती रहती है। इस लेख से प्रेरित होकर काश लोग अब भी जाग्रत हो जाएँ तो इस पृथ्वी पर सुख,स्वास्थ्य व समृद्धि को प्राप्त किया जा सकता है। 
(विजय राजबली माथुर )

No comments:

Post a Comment

कुछ अनर्गल टिप्पणियों के प्राप्त होने के कारण इस ब्लॉग पर मोडरेशन सक्षम है.असुविधा के लिए खेद है.